हरदोई। शनिवार का दिन दीवानी न्यायालय परिसर के लिए सबसे अहम और खास रहा क्योंकि जनपद के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने एक साथ कई उद्घाटन किए। न्यायमूर्ति  शमशेरी ने सबसे पहले जिला जज आवास पर नवनिर्मित सर्वेंट क्वाटर्स एवं जजेज कालोनी में बच्चों के लिए बाल उद्यान का उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होंने दीवानी न्यायालय परिसर स्थित पानी की टंकी का उद्घाटन किया । इसके बाद न्यायमूर्ति ने सिविल जज जूनियर डिविजन अदालत के सामने स्थित पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखनें का संदेश दिया उद्घाटन किया। 


तत्पश्चात न्यायमूर्ति शमशेरी ने दीवानी न्यायालय परिसर स्थित दस कक्षीय न्याय भवन, चिकित्सा कक्ष, वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष, विभिन्न अदालतों एवं संबंधित कार्यालय की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासनिक जज ने अभिलेखागार कक्ष के निरीक्षण के दौरान यहां पर पत्रावलियों के रखरखाव पर भी पैनी नजर डाली तथा उन्होंने पत्रावलियों को चुस्त दुरुस्त रखने एवं परिसर को और अधिक साफ सुथरा रखने के कड़े निर्देश दिए। 

इस दौरान जिला जज राजकुमार सिंह, मोटर दुर्घटना अधिकरण के पीठासीन अधिकारी न्यायाधीश शमसुल हक, अपर जिला जज सत्यदेव गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुधाकर दुबे एवं अन्य न्यायाधीशों के अलावा कोर्ट मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदयवीर सिंह भदौरिया, महामंत्री आदर्श पाण्डेय, डीजीसी सत्येन्द्र सिंह, सूरज पाल, वीरेश सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post