हरदोई। लोक अदालत का है यह सार न किसी की जीत ना किसी की हार ।यानी दोनों ही पक्षों की एक समान जीत और किसी को भी हार का स्वाद नहीं चखना पड़ता है। यह बात जिले की प्रशासनिक जज और हाई कोर्ट के जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी ने रविवार को दीवानी कचहरी में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के शुभारंभ के मौके पर कहीं। जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को यहां राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई ।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जस्टिस जिले के प्रशासनिक जज सौरभ श्याम शमशेरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप जलाकर किया। इसके बाद केंद्रीय सभागार में मौजूद न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं और वाद कारियो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की लोक अदालत में आपसी समझौता के आधार पर मुकदमों का निपटारा किया जाता है। इस निपटारा में दोनों ही पक्षों को लाभ होता है ।दोनों ही पक्षों का समय और धन दोनों ही बचते हैं और बेवजह के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। 

इसलिए इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया जाए ताकि इसकी सार्थकता साबित हो सके और जनमानस को इसका लाभ मिल सके। जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जस्टिस आए हैं जो इस जनपद का सौभाग्य है इसलिए अधिकाधिक मामलों को निपटाया जाए। संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुधाकर दुबे ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से पीठासीन अधिकारी एमएससीटी शमशुल हक प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट अजय कुमार श्रीवास्तव अपर जिला जज सत्यदेव गुप्त अपर जिला जज कुलदीप सिंह सीजेएम लाल बहादुर गोंड सिविल जज सीनियर डिविजन तूलिका बंधु के अलावा बड़ी संख्या में न्यायाधीश शासकीय अधिवक्ता गण और अन्य अधिवक्ता गण रहे। अधिवक्ताओं के साथ की बैठक हरदोई ।जिले के प्रशासनिक जज हाई कोर्ट के जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक करके यहां की समस्याएं जानी ।बार एसोसिएशन अध्यक्ष उदय वीर सिंह भदौरिया व महामंत्री आदर्श कुमार पांडेय ने कई समस्याओं को जस्टिस के समक्ष रखा। जिनके निपटारा लिए जस्टिस ने आश्वस्त किया।  इस मौके पर जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह अपर जिला जज कुलदीप सिंह डीएम मंगला प्रसाद सिंह एस पी राजेश त्रिवेदी के अलावा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कुलभूषण सिंह त्रिलोकी सिंह गौर प्रभारी डीजी सी सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिवक्ता भी रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post