• सीबीएसई बोर्ड के 10 व 12वीं क्लास की परीक्षा में पाई सफलता

शाहाबाद\हरदोई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को घोषित 10 और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में नालंदा शिक्षण संस्थान के बच्चों ने अच्छे अंक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया है। शाहाबाद के नालंदा शिक्षण संस्थान में बच्चो की हौसला अफजाई के लिये एक सम्मान समारोह में टॉपर्स बच्चो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य करुणा शंकर शुक्ला ने कॉलेज परिसर में परिणामों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए सफल बच्चों की हौसला अफजाई की।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि परिणाम की सफलता बच्चों की मेहनत और लगन पर टिका होता है।परीक्षा परिणाम में निरंतर वृद्धि हो रही है,आगामी परिणामों में भी स्कूल नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

शुक्ला ने बच्चो के अभिवावकों को उनकी सफलता के लिये विशेष रूप से बधाई दी।स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रखर दीक्षित ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चो की प्रतिभा को उजागर करे और मेहनत के साथ सभी शिक्षक अपने स्कूल के बच्चो के अध्यापन कार्य पर ध्यान देते है।उन्होंने टॉपर्स बच्चो के परिवार को इस सफलता के लिये बधाई दी।प्रिंसिपल एमएच नकवी ने बताया कि 10 वी की परीक्षा में स्कूल में सबसे अधिक 94.4 प्रतिशत अंक मयंक प्रताप सिंह,दूसरे स्थान पर मो0 शुएव खाँ ने 91.6 प्रतिशत अंक और तीसरे स्थान पर 89.4 प्रतिशत अंक पाने की सफलता हासिल की।वही 12 वी क्लास के इशिका ने 95 प्रतिशत अंक और दूसरे स्थान पर अमन राजा ने 94 प्रतिशत अंक व तीसरे स्थान पर इरम ने 85.3 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी है।वही सम्मान समारोह में 10 वी क्लास के आदर्श सिंह,यशी सिंह, आयुष सिंह,अंजली यादव,शिवांश दुबे,आर्यन,पीयूष कुमार,प्रवर पांडे को क्लास में अच्छे अंक पाने पर सम्मान दिया गया।इसी के साथ 12 वी क्लास के तानुष्का सिंह,तृषा मौर्य,शैली तिवारी,प्रतीक दीक्षित,शिवांश,विवेक मिश्रा को क्लास में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर पुरुस्कृत किया गया।कार्यक्रम समापन पर प्रधानाचार्य मनु शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।स्कूल के स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का श्रेय टीचरो के कुशल मार्गदर्शन और अच्छी शिक्षा प्रदान करने को दिया है वही स्टूडेंट्स के परिवार के सदस्यों ने भी इस कामयाबी पर काफी हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post