हरदोई। एक तरफ प्रदेश सरकार स्वच्छता मिशन पर पुर जोर ताकत लगाकर मिशन को कामयाब करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है तो वही जनपद हरदोई की नगर पालिका परिषद मल्लावां में पालिका परिषद की घोर लापरवाही के चलते नगर के उपभोक्ता पी रहे नालियों का गंदा पानी। जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है देखा जाए तो शुद्ध जल यदि जीवन में नहीं मिला तो पूरा जीवन बीमारी से ही ग्रसित रहता है। यह नजारा आपको मल्लावां पालिका परिषद में जगह-जगह टूटी सड़कें टूटी नालियो से मिश्रित होकर जल आपूर्ति लाइन में नालियों का कनेक्शन जुड़ा हुआ है और वही पानी उपभोक्ताओं के घरों में जा रहा है जो गंदगी का कारण बना हुआ है। 

मजबूर होकर के उपभोक्ता उस नालियों के पानी को पीने के लिए अपनी जीवन जिंदगी दांव पर लगाए हैं वही पालिका परिषद में कई बार जलापूर्ति सप्लाई को लेकर जगह जगह टूटी पड़ी लाइनों को चिन्हित किया गया है परंतु अभी तक पालिका परिषद के कर्मचारियों की आंखें नहीं खुली है जिसका जीता जाता उदाहरण आपको जांच करने पर मिल सकता है आइए दिखाते हैं एक झलक किस तरह से पानी गंदगी से होकर के पाइप लाइन में जा रहा है। वही पानी घरों में बुजुर्ग माता-पिता छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे पीने को मजबूर है। लेकिन पालिका परिषद की आंखें अभी भी बंद है। वाह सरकार ने क्या नाम दिया है स्वच्छता मिशन जो मल्लावा पालिका परिषद में देखने को मिल रहा है एक तरफ मल्लावां नगर पालिका परिषद अपने आपको उत्तर प्रदेश में स्वच्छता मिशन पर स्तंभ गाड कर बैठी हुई है। वहीं दूसरी ओर हकीकत की गलियों में देखा जाए तो गंदा पानी पी पीकर लोग घरों में बीमारी झेलने पर मजबूर पड़े हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post