हरदोई। बीआरसी बावन के सभागार में गुरुवार को शिक्षकों की मासिक बैठक हुई। जिसमें नवागंतुक बीईओ आरके द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन पूरा कर ले। डीबीटी, यू-डाइस, समर्थ एप्प और परिवार सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने सभी को कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

द्विवेदी ने विद्यालयों में चल रहे सरकार के अनेक कार्यक्रमो की समीक्षा भी की और उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों से प्रेरणा लेने की बात भी कही गयी। मासिक बैठक दो पालियों में हुई।जिसमें ब्लाक के सभी प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। बैठक में एसआरजी सदस्य आशीष मिश्र द्वारा निपुण विद्यालय और विद्यालय ग्रेडिंग के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान एआरपी जीएस सिंह, निरुपमा सिंह,अभिषेक तिवारी, हरिहर नारायण शुक्ल ने भी अपने विचार सांझा किये। बैठक में भानु प्रताप, संतोष कुमार, सिंह, मीना सिंह, पंकज अवस्थी, श्यामजी गुप्ता, विद्यानिधि मिश्रा, मोहम्मद अली, राजीव चौहान, हर्ष शुक्ला, सत्येंद्र श्रीवास्तव, तरन्नुम खातून, मोहित त्रिपाठी, अरुण कुमारी,सूफिया बेगम,मनीष राठौर, ज्योति बाजपेई सहित ब्लाक के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post