• समझाया.. बच्चों को स्कूल क्यों भेजना ज़रूरी है

हरदोई। परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन और उनकी उपस्थिति बढ़ाने के लिए सरकार ने रोको-टोको और स्कूल भेजो कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के अभिभावकों को रोक कर उन्हें समझाया जाना है कि उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजना क्यों ज़रूरी है।इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने गांव के गलियारों और खेत-खलिहानों में पहुंच कर अभिभावकों से जुड़ कर उन्हें सरकार की मंशा बताई।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून,शिक्षिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी और शिक्षामित्र प्रशांत कुमार अवस्थी व राकेश कुमार वर्मा ने बच्चों की टोली बना कर गांव के गलियारों में घूम कर अभिभावकों को रोक कर उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती खातून ने सरकार की तरफ से परिषदीय स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया और कहा कि सरकार की मंशा है कि स्कूलों में बच्चों का ज़्यादा से ज़्यादा नामांकन हो और शत्-प्रतिशत उपस्थिति हो। उन्होंने बताया कि सरकार का मानना है कि अभिभावकों को रोक कर उन्हें उनके बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जाए। जिससे कि सभी बच्चों को शिक्षित किया जा सके। इस दौरान तमाम अभिभावक इस कार्यक्रम से सीधे जुड़े और सरकार की मंशा को पूरा करने का संकल्प दोहराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post