• अधिकारी गुणवत्तापरक एवं पारदर्शी आख्या सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध करायेंः-एमपी सिंह

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को आमजन तक समयबद्व, गुणवत्तापरक एवं पारदर्शी ढ़ग से उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है तथा विभागों द्वारा जनपद स्तर पर योजनाओं, परियोजनाओं के कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा हेतु शासन ने मुख्यमंत्री कमाण्ड एवं कण्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गयी है और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्यवाही का निर्णय लिया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के स्तर से अनुश्रवण हेतु विकसित सीएम डैसबोर्ड के माध्यम से विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं के प्रदर्शन एवं परफॉर्मेस इंडेक्स के आधार पर प्रति माह रैकिंग की जायेगी और खराब प्रदर्शन करने वाले विभागाध्यक्षों के विरूद्व कार्यवाही मुख्यमंत्री कमाण्ड एवं कण्ट्रोल के नोडल अधिकारियों द्वारा की जायेगी। सिंह ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने विभाग द्वारा कराये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो, योजनाओं व परियोजनाओं की गुणवत्तापरक एवं पारदर्शी आख्या रैकिंग हेतु प्रगति रिपोर्ट नियमित एन0आई0सी0 के माध्यम से सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध करायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post