कछौना\हरदोई। कछौना नगर की विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला ने सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल को मांग पत्र दिया है। जिसका सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री से मिलकर समस्याओं के निवारण की बात कही। कछौना कस्बे में कई वर्ष पूर्व जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने व विद्युत पोल बदलवाने व ट्रांसफार्मर की छमता का उच्चीकरण हेतु शासन से बजट जारी हुआ था, परंतु कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य खानापूर्ति कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी। मानकों को ताक पर रखकर कार्य कराया गया था। जिम्मेदारों द्वारा कार्य संपन्न का प्रमाण पत्र दे दिया गया। जिसके कारण कस्बे की जर्जर विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर का उच्चीकरण न होने से समस्या जस की तस बनी है। जिसके कारण आए दिन जर्जर विद्युत तार टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। 

अनहोनी घटना घटने की प्रबल संभावना बनी रहती है। कई विद्युत पोल नीचे से जर्जर हो चुके हैं। नगर में अधिकांश ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं। यहां तक परिषदीय विद्यालयों के पास ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं। नौनिहालों का जीवन हमेशा खतरे में बना रहता है, कई बार पशुपालकों के पशु खुले ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से असमय मृत्यु के शिकार हो चुके हैं। कछौना चौराहा पूर्वी का ट्रांसफॉमर्स की क्षमता बढ़ाना अति आवश्यक है। इस ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक विद्युत कनेक्शन होने के कारण ट्रांसफार्मर आए दिन फुंक जाता हैं। इस भीषण गर्मी में बिना विद्युत आपूर्ति के नगर वासियों का जीना दुश्वार है। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था हेतु मोबाइल ट्रांसफार्मर की नितांत आवश्यकता है। जिससे इमरजेंसी सेवाएं अस्पताल नर्सिंग होम प्रभावित नहीं होंगे। कस्बे की ज्वलंत विद्युत समस्याओं के बारे में सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल को अवगत कराया उन्होंने तत्काल ऊर्जा मंत्री से मिलकर कस्बे की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण की बात कही। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला के इस कदम की नगरवासी व व्यापारी सराहना कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post