हरदोई। महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण के लिए रविवार को पूरे जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां पर 254 स्मार्ट फोन और 295 टैबलेट का वितरण किया गया। साथ ही कहीं विधायक तो कहीं अन्य जनप्रतिनिधियों ने वितरण किया। CSN PG College हरदोई में सांसद जय प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को फोन व टैबलेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन मिलने से बच्चों को कैरियर और सरकार की ओर से उनके लिए चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।
नोडल अधिकारी एवं विद्यालय प्रबन्धक द्वारा जेपी वर्मा साइन्स कॉलेज गौसगंज में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि टैबलेट छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेंगे। बालामऊ विधायक राम पाल वर्मा ने एसएमडी पटेल महा विद्यालय कछौना में टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया। और अधिक जानकारी के लिए लिस्ट देखें। -
Post a Comment