अहिरोरी/हरदोई। विकास खंड अहिरोरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोंडाराव में जलजीवन मिशन में कार्य कराने वाले ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।खुदाई कराने पर नालियों में मिट्टी भर गई थी उसे नालियों में भरा छोड दिया गया है, लगभग एक महीने से मिट्टी नालियों में भरी है।
गन्दा पानी नालियों में भरा है, आज हुई बरसात से पानी घरों में तथा घरों के बाहर व गलियारों में भर गया।पाइप डालने के बाद गहरी नाली को लापरवाही से भरा गया जो कि पानी भरने से धंस गई जिससे सड़क खराब हो गई,वाहन निकलने में समस्या हो रही है।ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है ।
Post a Comment