हरदोई। डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर ने कहा है कि जनपद 22 मई 2023 से सभी 19 विकास खण्डों के 103 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्र कृषकों के संतृप्तीकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर एवं कृषि उत्पादकता एवं कृषकों की आय में वृद्धि करने हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

उक्त शिविर /खरीफ गोष्ठी में जनप्रतिनिधि एवं कृषि विभाग, लेखपाल, सेक्रेटरी, बैंक के प्रतिनिधि एवं पोस्ट आफिस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर/गोष्ठी में आये किसानों की पीएम किसान योजना सम्बन्धी समस्या जैसे आधार की ईकेवाईसी, बैंक की आधार की ईकेवाईसी एवं भूलेख अंकन आदि का मौके पर निराकरण किया गया। उक्त साथ-साथ किसानों को खरीफ फसलों की तैयारी के हेतु बताया की वह अपने खेतों की गहरी जुताई, मेढ़बंदी, लेजर लैण्ड लेवलर से खेत की लेवलिंग एवं ढैचा की फसल की बुवाई अवश्य करें। किसान भाईयों को श्री अन्न (मिलेट्स) मोटे के बारे भी जानकारी दी गयी, जिसमें बताया गया कि किसान भाई अपने खेत के कुछ हिस्से में रागी, सांवा, कोदो, ज्वार, बाजरा, आदि फसलों का समावेश जरूर करे। मिलेट्स फसलों में कम पानी कम खाद उर्वरक, एवं कम कीट एवं रोगों का प्रकोप कम होता है, जिससे खेती की लागत में कमी आती है। इनके सेवन से डाइबिटीज, हृदय रोग एवं पाचन सम्बन्धी रोगों से बचाव होता है। विकास खण्ड बावन की ग्राम पंचायत सकरा में उक्त शिविर /खरीफ गोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में महेश प्रसाद सुमन, जिला पंचायत सदस्य की अध्यक्षता में किया गया। कृषि विभाग से विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर एवं अन्य विभागों से लेखपाल, सेकेटरी, पोस्ट ऑफिस एवं बैंक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post