हरदोई। हरदोई में निकाय चुनाव को लेकर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया और शाम 5 बजे तक चला। बताते चलें कि हरदोई की 13 नगर निकाय में 7 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत के लिए लगभग 4 लाख 26 हजार मतदाताओं में 2 लाख 67 हजार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निकाय चुनाव को लेकर प्रथम चरण के तहत वोटिंग प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमे -
- जिले में कुल 62.61% लोगों ने मतदान किया।
हरदोई नगर पालिका के लिए बीजेपी ने निवर्तमान चेयरमैन सुखसागर मिश्र मधुर को प्रत्याशी बनाया है तो सपा ने रामज्ञान गुप्ता, कांग्रेस ने शिव कुमार गुप्ता और बहुजन समाज पार्टी ने दीपांशु मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है। 2017 में सुखसागर मिश्र मधुर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चेयरमैन निर्वाचित हुए थे। बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए। इस मर्तबा भाजपा के टिकट पर सुखसागर मिश्र मधुर चुनावी मैदान में हैं। मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा के सुख सागर मिश्रा मधुर, सपा प्रत्याशी रामज्ञान गुप्ता और बसपा प्रत्याशी दीपांशु मिश्रा के बीच अनुमान लगाया जा रहा है।
- एक नजर आंकड़ों पर
- हरदोई नगर पालिका परिषद में 50.54 फीसदी हुआ मतदान
- बिलग्राम नगर पालिका परिषद में 70.86 फीसदी हुआ मतदान
- मल्लावां नगर पालिका परिषद में 71.27 फीसदी हुआ मतदान
- साँडी नगर पालिका परिषद में 73.45 फीसदी हुआ मतदान
- पिहानी नगर पालिका परिषद में 65.80 फीसदी हुआ मतदान
- शाहाबाद नगर पालिका परिषद में 62.37 फीसदी हुआ मतदान
- सण्डीला नगर पालिका परिषद में 58.90 फीसदी हुआ मतदान
- माधौगंज नगर पंचायत में 69.79 फीसदी हुआ मतदान
- कुरमठ नगर पंचायत में 78.09 फीसदी हुआ मतदान
- पाली नगर पंचायत में 72.01 फीसदी हुआ मतदान
- बेनीगंज नगर पंचायत में 70.23 फीसदी हुआ मतदान
- गोपामऊ नगर पंचायत में 80.65 फीसदी हुआ मतदान
- कछौना पतसेनी नगर पंचायत में 72.91 फीसदी हुआ मतदान
Post a Comment