हरदोई। श्री बांके बिहारी सेवा समिति, ने शहर के इकलौते सिनेमा घर में लगी 'द केरला स्टोरी'मूवी का शो शहर की 510 बहन-बेटियों को दिखाया गया। शहर की 510 बहन-बेटियों ने उत्साह के साथ शो देखा, देखते ही देखते पूरा हॉल फुल हो गया। सच्ची घटनाओ पर आधारित मूवी का एक-एक सीन मन मस्तिष्क को विचलित करने वाला था, आत्मा को झकझोर दिया। अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने मूवी के शुरुआत मे बहन बेटियों से कहा कि अपने बच्चों को सनातन धर्म की जानकारी और उन्हें अच्छे संस्कार दे,जिससे वो किसी के बहकावे में न आए। 

द केरला स्टोरी' मूवी के माध्यम से धर्मांतरण, लव जेहाद और आतंकवाद की सच्चाई समाज के बीच बताई जा रही है जो अत्यन्त आवश्यक है। विभिन्न क्षेत्रों से आई बहन-बेटियों ने मूवी देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रियाए देते हुए कहा कि वे परिवार का महत्व समझे और अपने विवेक से काम ले, ताकि कोई उनका अनुचित फायदा न उठा सके। सभी ने कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा बहन-बेटियों को इस मूवी को देखने की ज़रूरत है। यह केवल एक फिल्म नहीं बल्कि सोये हुए हिन्दू समाज को जगाने के लिए एक क्रांति की शुरूआत है। चेयरमैन सुखसागर मिश्र ने फ़िल्म में आकर समिति के इस कार्य की सराहना की। समिति के अजीत सिंह बब्बन,श्यामजी गुप्ता, अनुपम मित्तल,कमल जायसवाल, अखिलेश गुप्ता, गौरव भदौरिया, पंकज अवस्थी, उदित सिंह, सतेंद्र गुप्ता, हिमांशु गुप्ता सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post