हरदोई। टड़ियावां ब्लाक के देभिया गांव में चल रहे  मां पूर्णागिरी क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल का दूसरा मुकाबला मंगलवार को अमेठिया बनाम महमदापुर के बीच हुआ। महामदापुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। अमेठिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6.5 ओवर खेलकर 49 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई। जिसमें महमदापुर ने अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल पा लिया।

महामदापुर की ओर से विनीत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए एक चौका और 2 छक्कों की मदद से 22 रनों की शानदार पारी खेली। अमेठिया टीम के 7 बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हुए। महामदापुर के तेज़ गेंदबाज कमल ने 2 ओवर में 6 रन देकर 7 विकेट प्राप्त किए। कमल के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच से पुरस्कृत किया गया। आयोजक संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को पहली पाली में कोटरा और साखिन के बीच मुकाबला होगा और दूसरी पाली में अजीतपुर और भेलखड़ा के बीच मैच खेला जाएगा। इस मौके पर शिवम सिंह परमार, अंकित त्रिपाठी, आलोक अवस्थी, रंजीत राणा,चंचल ,कासिम ,जागेश,असद, सलमान,सुखेन्द्र,रोहित पाल सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post