हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित समस्त समितियों एवं योजनाओं के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अवशेष रिसोर्स रिकवरी सेंटरों का निर्माण शीघ्र कराया जाए। 31 मई तक निर्माण कार्य पूर्ण न करने वाले विकास खण्डों में संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अवशेष ग्रामों को ओडीएफ प्लस श्रेणी में लाने के लिए कार्रवाई की जाए। अधिक से अधिक ग्रामों को उत्कृष्ट श्रेणी में लाने के प्रयास किये जायें। पंचायती राज विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तर पर प्रशिक्षण की कार्ययोजना बनायी जाए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 30 जून 2023 तक हर घर शौचालय का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम में खुली बैठक करायी जाए। लोगों के मध्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों योजना के संबंध में बताया  जाए। सभी जनप्रतिनिधियों का प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया में सहयोग प्राप्त किया जाए। 

कोटेदारों की मदद ली जाए। सभी निर्धन व पात्र लाभार्थियों को सचिव व पंचायत सहायकों के माध्यम से बैठक में अवश्य बुलाया जाए। अभियान चलाकर लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। लाभार्थी पोर्टल पर आवेदन स्वयं कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्रत्येक स्तर से प्रमाणपत्र लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कार्य जल्द कराया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को आयुष्मान कार्डों को बनाने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। कार्य मे लापरवाही पर खण्ड विकास अधिकारियों व प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। गति बढ़ाने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनायी जाए। प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को प्रगति की समीक्षा की जाएगी। सभी बीडीओ मुख्यालय पर ही रात्रि विश्राम करें। प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक कार्यालय में अवश्य बैठें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही व गड़बड़ी क्षम्य नही होगी। किसी भी शिकायत की दशा में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। अधूरे प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण जल्द पूर्ण कराया जाए। भरावन, बिलग्राम एवं माधोगंज विकास खण्डों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए। पंचायत भवनों के निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी निर्मित पंचायत भवनों की सक्रियता सुनिश्चित की जाए। शासन के निर्धारित मानकों को सुनिश्चित किया जाए। सभी भवनों की सक्रियता का सत्यापन कराया जाए। 61 निर्माणाधीन पंचायत भवनों के निर्माण की कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। निर्मित सामुदायिक शौचालयों को सक्रिय रखा जाए। इस अवसर पर माननीय ब्लॉक प्रमुख धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, समितियों के सदस्य व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post