हरदोई। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत जनपद मे वर्ष 2022-23 मे 641 आवासों की डी0पी0आर0 शासन द्वारा स्वीकृत की गयी थी, जिसमें 55 आवासों के माइग्रेट/पक्का आवास/विवादित कारणों से अपात्र लाभार्थियों की सूची शासन द्वारा नामित संस्था ने डूडा कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी है। 

उक्त लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित नगर पालिका परिषद/पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वयं जांच कर पात्र लाभार्थियों की सूची डूडा कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए अपात्र लाभार्थियों की सूची उनकी अपात्रता का कारण दर्शाते हुए नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत कार्यालय स्तर पर 07 दिवस के लिए नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी। इस अवधि में लाभार्थियों द्वारा अपनी आपत्ति नगर पालिका परिषद/पंचायत कार्यालय स्तर पर दर्ज करायी जा सकती हैं, जिसके उपरान्त नामित अधिकारी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण 01 सप्ताह में पूर्ण कराकर पात्र/अपात्र लाभार्थियों की सूची डूडा कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post