•  कर्मकारों को मतदान करने हेतु 4 मई को बन्दी दिवस मनाया जायेगा:- जिलाधिकारी

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा है कि शासनादेशों के क्रम में 04 मई 2023 को मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है और इस दिन जनपद के प्रतिष्ठान/अधिष्ठान में कार्यरत कर्मकारों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वास्तविक दिन बन्दी दिवस के रूप मे मनाया जायेगा तथा प्रतिष्ठान व दुकानें बन्द रहेगें और दुकान या वाणिज्यिक स्वामी अपने यहां कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान करने का कष्ट करेगें एवं अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस को मतदान की अवधि में सार्वजनिक सवेतन अवकाश रहेगा तथा अगली साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जायेगा।
उन्होने कहा है कि मतदान दिवस में जनपद क्षेत्र में जिसमें कोई दुकान या वाणिज्यिक अधिष्ठान स्थित है, ऐसी दुकान या वाणिज्यिक अधिष्ठान द्वारा मनाये जाने वाला सामान्य साप्ताहिक छुट्टी का दिन नहीं है, तो मतदान के वास्तविक दिन अर्थात दिनांक 04.05.2023 (बृहस्पतिवार) को बंदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post