मुकेश सिंह पत्रकार संडीला

  • कड़े सुरक्षा घेरे में होगा संडीला में निकाय चुनाव, उपद्रवियों पर रहेगी ख़ाकी की विशेष नज़र 

संडीला/हरदोई। सण्डीला नगर क्षेत्र के अंतर्गत निकाय चुनाव में ड्यूटीरत बाहरी फोर्स के रुकने हेतु लायंस पब्लिक स्कूल संडीला का निरीक्षण स्वयं कोतवाल दिलेश सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान रूम की सफाई, बिजली ,पानी , लाइट आदि सुविधाओं की बारीकी से जांच की गई।आपको बता दें कि निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही संडीला पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है।कोतवाल दिलेश कुमार सिंह  का कहना है कि कड़े सुरक्षा घेरे में चुनाव संपन्न कराया जायेगा  चुनाव के दौरान गड़बड़ी का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों व उपद्रवियों पर कड़ी नजर रहेगी।शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल व संसाधन उपलब्ध हैं।

कोतवाल डी के सिंह ने बताया कि  कि शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने के साथ ही चेकिंग बढ़ाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सण्डीला कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ,बस अड्डा चौकी प्रभारी शिवगोपाल यादव ,कस्बा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र चौधरी ,महिला कांस्टेबल आदि पुलिस कर्मी के साथ लायंस पब्लिक स्कूल का स्टॉप भी मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post