हरदोई। जनपद में एक अप्रैल से शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 17 अप्रैल से शुरू हुआ दस्तक अभियान अब अंतिम चरण में है। इसको लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान माइक्रोप्लान के अनुसार जिन विभागों के लक्ष्य पूरे नहीं हुये हैं वह अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करें । जिस तरह से अभी तक अभियान की लगातार समीक्षा हुई है अंतिम दिन भी समीक्षा करें । इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी विभागों के प्रतिनिधि, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़ और पाथ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

शासन की ओर से जारी 25 अप्रैल तक की दस्तक-एसआरएनए मॉनिटरिंग इंडीकेटर्स डिस्ट्रिक्ट स्कोरिंग शीट के मुताबिक दस्तक अभियान के तहत 76 फीसद गांवों में नालों की सफाई हुई है। 97 फीसद स्कूल के बच्चों को वेक्टरजनित बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया और 92 फीसद स्कूलों में लू से बचाव के बारे में बताया गया है । 88 फीसद परिवारों तक साफ़ पीने के पानी की पहुँच है। 94 फीसद परिवारों के लोग शौचालय का उपयोग करते हैं। दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 85 फीसद परिवारों को आशा कार्यकर्ता द्वारा इन्सेफेलाइटिस के बारे में जानकारी दी गई । आशा कार्यकर्ता द्वारा 92 फीसद परिवारों को बुखार के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर जांच और इलाज करने की जानकारी दी गई।। इसके अलावा एक से 25 अप्रैल के मध्य टीबी के कुल 2020 संभावित रोगियों की जांच हुई जिसमें 98 में टीबी की पुष्टि हुई। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग सहित 12 विभाग इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है।

Post a Comment

Previous Post Next Post