रिपोर्ट- अखिलेश सिंह 

हरदोई। अग्निशमन स्मृति दिवस पर सीतापुर रोड स्थित अग्निशमन केंद्र हरदोई पर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आम जनमानस को आग लगने से होने वाले नुकसान को कम करने के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के तहत महोलिया शिवपाल से जिंदपीर चौराहा, बड़ा चौराहा ,सिनेमा चौराहा, लखनऊ चुंगी से बेलाताली, बेलाताली से दुलीचंद चौराहा, दुलीचंद चौराहा से रेलवे गंज चौराहा, रेलवे गंज चौराहा से जिंदपर चौराहा होते हुए फायर स्टेशन तक जागरूकता रैली निकाली गई। 

जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर मुख्य शमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने रवाना किया। जानकारी देते हुए मुख्य समन अधिकारी सिंह ने बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 20 अप्रैल तक विद्यालयों ,सरकारी भवनों, फैक्ट्रियों ,हॉस्पिटलों, विद्यालयों तथा गांवो में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी तहसीलों पर अग्निशमन केंद्र हैं उन सबको अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। 

इसके पूर्व मुख्य समान अधिकारी ने एस पी राजेश द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों को फ्लैग पिन लगाई इस मौके पर द्वितीय अग्निशमन अधिकारी सुशील कुमार सिंह,अजय शुक्ला, लेडी फायरमैन अंगद राव, फायरमैन राजेश सिंह, अजय राणा, विवेक राणा, अभिलेश, कुलदीप, सोनू ,जयशंकर, प्रभाकर सिंह, मेघराज सिंह ,विपिन कुमार ,अशोक दुबे ,अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post