हरदोई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी नरोत्तम कुमार ने बताया है कि कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान (चूहा एवं छछूंदर नियंत्रण) 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जा रहा है, इस के तहत कृषि विभाग जनपद के समस्त विकास खण्डों मे कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा जन जागरूकता हेतु गोष्ठियाँ/बैठकों का आयोजन चूहा नियंत्रण हेतु 06 दिवसीय कार्ययोजना का प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन तथा चूहा नियंत्रण हेतु प्रयुक्त होने वाले रसायनों के प्रयोग में सावधानियों की जानकारी सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जनपद के समस्त किसान भाईयों से अपील है कि जागरूकता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने घरों, खेतों एवं नालियों की साफ सफाई को ध्यान मे रखते हुए चूहा एवं छछून्दर से फैलने वाली बीमारियों जैसे लैप्टोस्पायरोसिस तथा स्कब टाईफस नामक बीमारी से बचाव हेतु सावधानियाँ बरतें। तथा अपने घर के आस-पास मच्छर रोधी पौधे जैसे-तुलसी, गेंदा, नीम लैमनग्रास आदि लगायें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post