• दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही सब कुछ हो चुका था राख

हरदोई। बीच बाज़ार में भड़की आग एक कपड़े की और दूसरी डीजे व लैपटॉप की दुकान को निगल गई। इस हादसे में दोनों दुकानदारों को लाखों रुपये की चोंट पहुंची है। शुक्रवार की सुबह अचानक लगी आग की खबर सुनते ही जब तक वहां दमकल कर्मी पहुंचते, उससे पहले ही सारा कुछ राख हो चुका था।

बताया गया है कि सुरसा बाज़ार में रमाकांत चौरसिया की दुकान है, वहीं उसके बगल में श्रवण डीजे और लैपटॉप का काम करता है। शुक्रवार की सुबह रमाकांत की  दुकान में एका-एक आग लग गई।आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर तमाम लोग दौड़ पड़े। उसी बीच आग ने रमाकांत के पड़ोसी श्रवण की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-ही-देखते लाखों का कपड़ा और डीजे व लैपटॉप जलने लगा। इसका पता होते ही दमकल कर्मी जब तक वहां पहुंचते, उससे पहले ही लाखों का कपड़ा और डीजे व लैपटॉप जल कर राख हो गया।  आग लगने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। वहां तमाशबीन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। रमाकांत और श्रवण का कहना है कि आग से उन्हें लाखों की चोंट पहुंची है। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post