हरदोई। राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने मंझिला में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम त्रिपाठी जी के घर पहुंचकर उनके पुत्रों शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी व प्रभाकर त्रिपाठी के परिवार से मिले व सांत्वना दी। दिवंगत पत्रकार त्रिपाठी जी के साथ बिताए क्षणों को याद करते हुए बाजपेई भावविभोर हुए। उन्होंने उनके संघर्ष पूर्ण जीवन को नजदीकी से समझा और परखा था। 

उन्होंने उनके साथ बिताए क्षणों को साझा करते हुए उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता की भी सराहना की।पत्रकारिता के समय स्वर्गीय त्रिपाठी की डॉ. अशोक बाजपेई को "महात्मा" की उपाधि दी थी। आज डॉक्टर बाजपेई ने उन्हें "संत"  बताते हुए कहा की वे निर्भीक, ईमानदार व सत्यता का साथ देने वाले एक सच्चे पत्रकार थे। सामाजिक असुविधाओं के प्रति सजग रहते हुए समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज को जिम्मेदारों तक हमेशा पहुंचाने का काम करते थे। उन्होंने पुत्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पिता की कमी तो पूरी नहीं कर सकता किंतु जब भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता महसूस हो तो संरक्षण स्वरूप सदैव परिवार के साथ उपस्थित रहेंगे।उन्होंने  स्व. राधेश्याम त्रिपाठी जी के चित्र को देखते हुए "संत" बताते हुए श्रद्धापूर्ण श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर अनुज मिश्रा, रामकुमार मिश्रा सिकंदरपुर, तुषार बाजपेई पिहानी, सुनील रस्तोगी, नीरज बाजपेई हरियावां, भारती सिंह, रवि प्रकाश त्रिपाठी, प्रमोद त्रिपाठी, रामकृष्ण वर्मा, शिवपूजन पांडे, हिमांशु मिश्रा सहित भारी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post