संडीला/हरदोई। कछौना क्षेत्र के अंतर्गत जिंदगी की रफ्तार के बीच सड़क हादसों में घायल व मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। लखनऊ पलिया हाईवे पर गुरुवार को सिंह नर्सिंग होम के सामने तेज गति से आ रही बोलेरो कार ने दवा लेने आई महिला को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। गोद में मासूम बच्चा उछलकर दूर जा गिरा, मासूम बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों को इन सड़क दुर्घटनाओं से जीवन भर दंश झेलना पड़ता है।
बताते चलें कोतवाली कछौना की ग्राम सभा गाजू के ग्राम बहदिन निवासी धर्मेंद्र की पत्नी मंजू उम्र 25 वर्ष परिवार की लड़की के साथ बच्चे की दवा लेने आई थी, उसके बाद वह लंगड़े दास बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने गई थी। इसी दौरान लखनऊ की तरह से तेज गति बोलोरो ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई। गोदी में डेढ़ वर्षीय मासूम दूर जा गिरा। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में चल रहा है। मृतक के दो मासूम बच्चे हैं, पति लखनऊ में ऑटो चलाकर जीविकोपार्जन करता है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मासूम बच्चे के ऊपर से मां का साया उठ गया। इस सड़क हादसा से बच्चे पति परिवारजनों को जीवन भर दंश झेलना पड़ेगा। सड़क हादसे का एक बड़ा कारण यातायात नियमों की अनदेखी व सड़क पर गड्ढे जिसके चलते सड़क हादसों में इजाफा हो गया है। रोज सेफ्टी के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, नाबालिग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना, तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाना, छुट्टा जानवर, ओवरलोड वाहन, जर्जर हालत सड़क की गड्ढा युक्त, बिना हेलमेट के आदि प्रमुख सड़क हादसों के कारण प्रतिदिन लोगों की जान जा रही है।
Post a Comment