• अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्व विभागीय एवं अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी:- सौम्या

हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि जनपद में नगरीय निकाय सामन्य निर्वाचन गुणवत्ता परक कराने हेतु मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण 19 से 21 अप्रैल 2023 तक रसखान प्रेक्षागृह में दिया जायेगा।

सीडीओ ने बताया कि 19 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 से दोपहर 1.30 बजे तक क्रमांक 0001 से 346, द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक क्रमांक 347 से 692 तथा 20 अप्रैल को प्रथम पाली प्रातः 10 से दोपहर 1.30 तक क्रमांक 1385 से 1730 व द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.30 से सायं 5.30 बजे तक क्रमांक 1731 से 2076 तक के कर्मिकों को और 21 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 से 1.30 तक 19 व 20 अप्रैल 2023 को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने कहा कि 21 अप्रैल 2023 को भी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्व विभागीय एवं अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में सभी आर0ओ0 व ए0आर0ओ प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेगें और कार्मिकों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तथा कार्मिकों की उपस्थित अंकित कराने की जिम्मेदारी जिला विकास अधिकारी की होगी और कार्मिको गहन प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मास्टर टेªनर की तैनाती ससमस करायेगें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि प्रशिक्षण तिथियों में रसखान प्रेक्षागृह में आवश्यक औधधियों सहित एक चिकित्सा टीम एम्बुलेंस के साथ तैनात करें और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिय के प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल, माइक, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों से कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post