•  मतगणना टेबिल तथा प्रत्यासी एवं एजेण्टों के खड़े होने के बीच पर्याप्त जगह रखीः-डी0एम0
  •  कर्मचारियों आदि के लिए पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था करायें:-एम0पी0 सिंह

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 04 मई को मतदान के बाद मतपेटी तथा 13 मई 2023 को होने वाली मतगणना हेतु नगर पालिका परिषद शाहाबाद व नगर पंचायत पिहानी के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के लिए अधिग्रहित बी0एन0पी0जी0 कालेज शाहाबाद तथा नगर पंचायत पाली के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के लिए अधिग्रहित पंत इण्टर कालेज का सघन निरीक्षण किया।

शाहाबाद में बीएन कालेज के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शाहाबाद को निर्देश दिये कि मतगणना के लिए जो टेबिल लगायी जाये उनके तथा प्रत्यासियों एवं एजेण्टों के खड़े होने के बीच पर्याप्त जगह रखी जाये और कर्मचारियों आदि के लिए पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था करायें। पाली में पंत इण्टर कालेज के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सभी कमरों को देखा तथा तहसीलदार तथा ईओ पाली को निर्देश दिये कि मतगणना कमरों ही करायें तथा मतपेटी लाने ले जाने तथा प्रत्यासी एवं एजेण्टों का निकास का रास्ता अलग-अलग बनवायें। 

उन्होने कहा कि स्ट्रांग रूम बनने वाले कमरों के खिड़की, दरवाजों के अलावा अन्य भी स्थान खुला हो उसे बन्द करा दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post