हरदोई। जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने विकास खण्ड पिहानी के लेखाकार अम्भुज बाजपेयी को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आपका स्थानान्तरण विकास खण्ड पिहानी से जिला विकास कार्यालय, हरदोई में शासकीय कार्यहित में सम्बद्ध किया गया था पर लगभग तीन माह का समय व्यतीत होने जा रहा है किन्तु आप द्वारा आज तक योगदान नहीं किया गया है और न नही कारण बताओ नोटिस का जवाब ही दिया गया है और इससे पूर्व भी आप लगभग 03 वर्ष 05 माह तक मनमाने अनुशासनहीन व स्वैच्छाचारी ढंग से अपने निजी व्यवसाय में संलिप्तता के चलते कार्यक्षेत्र से बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के शासकीय कार्य से विरत रह चुके है। योगदान नहीं किया गया और बिना कार्यमुक्त हुये ही मनमाने ढंग से विकास खण्ड पिहानी में योगदान कर लिया गया जो आपकी उदण्डता एवं स्वैच्छाचारिता का परिचायक है।
उन्होने लेखाकार बाजपेयी को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिये है अपना स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित तीन दिन में जिला विकास कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा आपकी सेवी समाप्ति के लिए साक्ष्य सहित प्रस्ताव निदेशक आन्तरिक लेखा को प्रेषित कर दिया जायेगा जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगें।
Post a Comment