• उद्यानों एवं विद्यालयों में मच्छर विकर्षी पौधों के रोपण को प्रोत्साहित किया जाएः-एमपी सिंह

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के संबंध में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जाए। विगत वर्षों में मच्छरों की अधिक सघनता वाले क्षेत्रों में फॉगिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई करायी जाए। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्रामवासियों के साथ संचारी रोगों से संबंधित संवेदीकरण बैठके आयोजन की जाएं। झाड़ियों की कटाई एवं साफ-सफाई करायी जाए। स्कूलों में वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु बच्चों से प्रतिज्ञा करायी जाए। 

आंगनबाड़ी व आशा की एक साथ बैठक करा ली जाएं। उनको प्रशिक्षण का कार्य जल्द करा लिया जाए। प्रधानों के साथ नियमित बैठक की जाए। जागरूकता कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। सार्वजनिक उद्यानों एवं विद्यालयों में मच्छर विकर्षी पौधों के रोपण को प्रोत्साहित किया जाए। पिछले वर्ष के दौरान खराब प्रगति वाले विकास खण्डों पर विशेष ध्यान दिया जाए। अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त विभाग पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें। आयुष्मान कॉर्ड बनाने की नियमित रूप से समीक्षा की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post