हरदोई। दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े में पथराव होने लगा। जिससे वहां बीच-बचाव करने पहुंचे सभासद का सिर फट गया। वहीं साण्डी कस्बे में ही तिराहे पर ईंट-पत्थर चलाए गए। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

प्रतीकात्मक:फोटो

बताया गया है कि बुधवार को साण्डी कस्बे के मोहल्ला औलादगंज में रशीद व आरिफ उर्फ चौआ के बीच झगड़ा हो गया था। उसी को ले कर गुरुवार को भी दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। मामला बढ़ता देख कर सभासद आमोद त्रिवेदी उर्फ पिंकू उन दोनों के बीच पहुंचें,तभी पथराव होने लगा। जिससे सभासद आमोद त्रिवेदी उर्फ पिंकू का सिर फट गया। हालांकि एक पक्ष के रशीद ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

वही दूसरी तरफ साण्डी तिराहे पर गुरुवार की दोपहर ईंट-पत्थर चलें। जिसमें किसी के ज़ख्मी होने की पुष्टि नही हुई है। इस बारे में एसएचओ साण्डी राजदेव मिश्रा ने बताया है कि किसी भी हाल में शांति भंग करने वालों को बख्शा नही जा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post