रिपोर्ट- संजय मिश्रा 

हरदोई। सुरसा ब्लाक के अंतर्गत शहाबुद्दीन पुर प्रधान चेतराम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णकुमार सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी संजय तिवारी पर गांव के करीब 25 से 30 लोगों ने आरोप लगाया है कि हमारा प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम आया इसकी जानकारी के लिए जब प्रधान के पास गए प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा ₹20000 की मांग की गई। सभी ने बताया हम सब बहुत गरीब हैं इतना पैसा कहां से देंगे। भौरहा निवासी आसाराम ने बताया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह ने हमसे कहा हम आपको आवास दिलवा देंगे। इसके बदले में ₹20000 दो मैं गरीब व्यक्ति हूं मैंने इधर उधर से मजदूरी करके ₹5000 इकट्ठा करके प्रधान प्रतिनिधि को दिए, कुछ दिन के बाद हमने आवास के लिए कहा तो वह हमें टालते रहे और कहते रहे मिल जाएगा। 

जब मैंने उनसे कहा कि आवास दो या मेरे पैसे वापस कर दो। उन्होंने गाली गलौज करके भगा दिया और कहां हमारे पास कोई पैसा नहीं है। हमारा आवास के लिस्ट में नाम लिए हम पात्रों का आवास अपात्रों से पैसे लेकर दिये जा रहे हैं और हमको धमकी देकर भगा दिया गया है। युवा सोच युवा विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने सभी को साथ ले जाकर धरने पर बैठ गए सब की समस्या को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी को ज्ञापन सौपते हुए बताया, मौके पर जाकर उचित जांच कर प्रधान चेतराम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी संजय तिवारी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर धरना प्रदर्शन में शामिल मोनिका रंजना विष्णु दयाल रानी देवी ममता सुदामा सीमा राम रानी दुलारी आसाराम सीमा आदि कई पात्र महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। 



Post a Comment

Previous Post Next Post