• सीओ बिलग्राम ने बताया हर पहलू से हो रही है जांच

हरदोई। पत्नी को ससुराल विदा कराने आए पति को उसकी ससुराल वालों ने पुलिस-थाने की धमकी दी। जिसके डर से उसने आम के बाग़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस बारे में सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह का कहना है पुलिस हर एक पहलू से मामले की जांच कर रही है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि कन्नौज ज़िले के तकिया बहादुरपुर निवासी कादिर अली के 25 वर्षीय पुत्र मस्तान अली की शादी करीब दो साल पहले बिलग्राम कस्बे के काज़ीपुर मोहल्ले से हुई थी। उसकी पत्नी काफी दिनों से अपने मायके में रह रही हैं। दो दिन पहले मस्तान अपनी ससुराल आया हुआ था। उसने ससुराल वालों से रमज़ान और ईद की तैयारियों का हवाला देते हुए पत्नी को विदा करने की बात कही। बताते हैं कि ससुराल वाले उल्टे उसे ही बुरा-भला कहते हुए उसे पुलिस-थाने की धमकी देने लगी। उसके पिता कादिर अली का कहना है कि दी गई धमकी से डरे-सहमें उसके बेटे ने बिलग्राम-कन्नौज बाईपास पर गुलाब बाड़ी के पास डा.रफीक के बाग़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह जब इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। एसएचओ बिलग्राम फूल सिंह का कहना है कि शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की हर एक पहलू से जांच की जा रही है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post