बालिकाओं को वितरित किये सेनेटरी पैड, अच्छी जीवन शैली के लिए स्वच्छता है आवश्यक - बीना शुक्ला
हरदोई। लायंस क्लब विशाल द्वारा महिला स्वच्छता पर एक कार्यक्रम का आयोजन जूनियर विद्यालय कोर्रिया में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता लाइनेस विभा सिंह ने की ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा एक मंडल एक कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हरदोई में महिलाओं की स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। लायंस क्लब की उपाध्यक्ष बीना शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि लायनेस क्लब द्वारा निरंतर बालिकाओं तथा महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन होते रहे है। विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं को स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई।कार्यक्रम में विभा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीना शुक्ला, विभा सिंह,गीता गुप्ता , अध्यक्ष गौरव सिंह भदौरिया, अलोक गुप्ता उपस्थिति रहे ।
Post a Comment