हरदोई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि 08 मार्च को आयोजित होने वाला अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस होली पर्व होने के कारण 05 मार्च 2023 को स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत की थीम पर आयाजित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 05 मार्च को प्रातः 9 बजे 100 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय से पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए साइकिल फार हेल्थ रैली का आयोजित की जायेगी जिसमें सीएचओ, एएनएम, आशा व संगिनी, शिक्षा विभाग की महिला शिक्षकाओं, छात्राओ, एनसीसी तथा एनएसएस महिला विंग, बाल विकास एवं पुष्टाहार पर्यवेक्षक, आॅंगनबाड़ी तथा महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा और रैली के उपरान्त गोष्ठी के माध्यम से महिलाओं के प्रति जनमानस को जागरूक किया जायेगा।
Post a Comment