•  उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर
  • आने वाले समय में प्रदेश, उत्तम प्रदेश के स्थान पर सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा:-सहकारिता मंत्री
  • युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है:- मा0 मंत्री
  • प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज में सबसे नीचे पायदान पर जीवन यापन करने वालें लोगों को प्राथमिकता पर दिया जा रहा है:- मंगला प्रसाद सिंह

हरदोई। उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग जे0पी0एस0 राठौर ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती,सांसद मिश्रिख अशोक रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, विधायक रामपाल वर्मा, श्याम प्रकाश, मानवेन्द्र प्रसाद सिंह रानू, आशीष सिंह आशू तथा अशोक अग्रवाल के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष तथा विधायकों, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रदेश सरकार के सफल छः वर्ष पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा छः वर्ष में कराये गये कार्यो की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य मंत्री के अथक प्रयास से आज उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा है और आने वाले समय में प्रदेश, उत्तम प्रदेश के स्थान पर सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, पेंशन आदि का लाभ उपलब्ध कराने के साथ अनेक योजनाओं से शिक्षित नवयुवक-युवतियों को कंपनियों के माध्यम से बेहतर अवसर प्रदान कर व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में व्यापक स्तर पर उद्योगों की स्थापना की जा रही है और इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से लाभान्वित होगें। विकास कार्यो में प्रदेश में जनपद हरदोई को प्रथम स्थान मिलने पर मंत्री ने जिलाधिकारी की प्रशंसा की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि जनपद में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार सभी विकास एवं निर्माण कार्यो को तेजी से कराने के साथ भारत एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज में सबसे नीचे पायदान पर जीवन यापन करने वालें लोगों को प्राथमिकता पर दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा अध्यक्ष तथा विधायकों ने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले होनहार छात्र-छात्रओं को बाल सेवा योजना के अन्तर्गत लैपटाप, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं एवं खेलकूद र्स्पधा के अन्तर्गत बालीबाल, जूडो एवं हाकी खेलों में प्रदेश स्तर पर पदक प्राप्त करने वाली छात्राओें को खेल किट/मैडल, एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत उद्योग विभाग के लाभार्थियों को टूल किट तथा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजनान्तर्गत अनुदान पर प्राप्त टैªक्टर के लाभार्थियों को टैªक्टर की चाबी प्रदान की। कार्यक्रम समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मा0 मंत्री, मा0 सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र, भाजपा क्षेत्रीय मंत्री पी0के0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला, उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित भारी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी तथा पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post