• जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के संबंध में बैठक
  • कार्ययोजना बनाकर समस्त गोवंशों की इयर टैगिंग करायी जाएः-जिलाधिकारी
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएः-मंगला प्रसाद सिंह

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अवशेष निराश्रित गोवंशों के संरक्षण में तेजी लाते हुए कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में भी पूरी तरह से निराश्रित गोवंशों का संरक्षण सुनिश्चित किया जाये। संरक्षण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। निजी पशुओं को छोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। संरक्षण के उपरांत निजी गोवंशों को छोड़ने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि एक व्यापक कार्ययोजना बनाकर समस्त गोवंशों की इयर टैगिंग करायी जाए। भूसे का पर्याप्त भंडारण कर लिया जाए। भूसा दान के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया जाए। 

ग्राम स्तर पर समितियों का गठन कर लिया जाए। सभी आश्रय स्थलों के लिए चरागाह की मैपिंग का कार्य जल्द पूरा किया जाए। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। ग्राम प्रधानों व ग्राम में तैनात कर्मचारियों के साथ प्रत्येक माह वर्चुअल मीटिंग की जाए। प्रत्येक माह पंचायत में खुली बैठक की जाए। कार्यों में अधिक से अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post