कोथावां। बेनीगंज के अंतर्गत संडीला बेनीगंज मार्ग पर अहिरावां के निकट सिद्धिदायक धर्म काटा के पास देेर रातअनियंत्रित बस बाइक सवार दो लोगो को रौंदती हुई खाई मे जा गरी।जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई दुसरे को जिला अस्पताल भेजा गया बस मे एक दर्जन लोग घायल हो गए अनियंत्रित बस कोथावां के पास जानकीनगर गांव से बारात लेकर बेहदर के लिए जा रही थी तभी अचानक अनियंत्रित बस बाइक सवारो को रौंदती हुई खाई मे जा गरी।
मौके पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार रामखेलवन पुत्र चुराई निवासी कोतवाली कछौना को तुरंत जिला अस्पताल के लिए भेज दिया जहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि अनिल पुत्र रामदास निवासी जरौआ कोतवाली बेनीगंज मौके पर मौत हो गई परिजनो बताया रामखेलवन अनिल को उसके घर जरौआ छोडने जा रहा था।
Post a Comment