हरदोई से अखिलेश सिंह की रिपोर्ट
- दो नाबालिग सहित 4 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के 48 मोबाइल अन्य सामान सहित किया बरामद
- पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मीडिया को दी जानकारी
हरदोई। विगत दिनों में जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही चोरियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र के परवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सत्येंद्र सिंह नेतृत्व में मल्लावां प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ सिंह द्वारा खुलासे के लिए गठित टीम ने 1 मार्च की रात में नयागांव चौराहे के निकट माधवगंज रोड पर स्थित अभिषेक की मोबाइल की दुकान के पीछे से टीन की चादर काटकर चोरी किए गए मोबाइल व सामान को पुलिस ने बरामद कर दो अभियुक्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इनके कब्जे से 48 मोबाइल फोन कीपंड चार्जर सहित , 7 मोबाइल फोन रिपेयरिंग ,एक टेबलेट तथा अभियुक्त मोनू के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने खुलासे की पूरी जानकारी दी इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र भी मैजूद रहे।
Post a Comment