हरदोई। उप जिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने अवगत कराया है कि तहसील सदर की ग्राम सभाओं में स्थित तालाबों को 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु 10 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 02 बजे सदर तहसील परिसर में तालाब आंवटन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होने बताया है कि राजस्व ग्राम पैढ़ाई, जिगिनियां कला, भीठा महासिंह, तुन्दवल, हुसियापुर, रामापुर रहोलिया, रारा, देवरिया, भदैचा, भिठारी, बावन, विक्टोरियागंज, बेहटा सघई, दलेलपुर, बलहेरा, भीखपुर, थोकखाला, सारीपुर छछेटा, मझरेटा, जयराजपुर, बाने कुइंया, थोक कबूलपुर, खजूरमई, बघौली, नयागांव, गौराडांडा, लेहना, दूल्हापुर, खजुरहरा, गडेवरा, केशवन, कुरसेली, भैसरी, लोधी, खजूरमई, जिगिनिया खुर्द, पैढ़ाई, बजेहरा, हथियाई, हड़हा, सौतेरा, अछरामऊ, शहाबुद्वीनपुर, कसरावां तथा राजस्व ग्राम कुरसेली स्थित तालाब का आंवटन 10 अप्रैल 2023 को शिविर में किया जायेगा। उप जिलाधिकारी ने कहा है कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय से तहसील परिसर में उपस्थित होकर तालाब आवंटन शिविर में प्रतिभाग करंे तथा अधिक जानकारी के लिए तहसील सदर कार्यालय से सम्पर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post