हरदोई। प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड हरदोई ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा हरदोई के रु० 100000 से अधिक वाले 7 बड़े एवं पुराने बकायेदारों जिन्होंने बैंक से कर्जा लेकर समय से किस्त अदा नहीं की है, जिस वजह से यह एक लाख से बड़े बाकीदार की श्रेणी में अच्छादित हो गए हैं। इनके विरुद्ध बैंक के अनुरोध पर कुर्की आदेश एसडीएम स्वाती शुक्ला द्वारा जारी किया गया है।
ताकि वसूली की धनराशि बैंक में जमा कर सकें। इन बकायेदारों में सूरज बख्श पुत्र भूप निवासी ग्राम तरी (बकाया धनराशि रुपया 522000), उमेश पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी ओहदपुर (बकाया धनराशि रुपया 240000), मधु पाल सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी ग्राम जटौली (बकाया धनराशि 179000) , देवेंद्र कुमार सिंह पुत्र कन्हैया भगत सिंह निवासी ग्राम बरेला (बकाया धनराशि 236000), तकदीर बहादुर पुत्र रूपन निवासी ग्राम सुहेड़ी (बकाया धनराशि 170000), गुड्डू सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी नेवादा (बकाया धनराशि 153000), सुरेंद्र सिंह पुत्र श्री रामेश्वर सिंह निवासी ग्राम डबेलिया (बकाया धनराशि 123000) शामिल हैं।
Post a Comment