हरदोई। जिले से एक प्रेरणा देने वाली खबर सामने आई है, जनपद के विकास खंड कोथावां की ग्राम पंचायत अटिया मझिगवां के छोटे से मजरे गंगापुर की बेटी ने अपने माता पिता के साथ साथ पूरे परिवार का नाम रौशन कर दिया है।
जी हाँ आपको बता दें कि ग्राम पंचायत अटिया मझिगवां के छोटे से मजरे गंगापुर के निवासी अजय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सिकरवार की बेटी दिव्या सिंह सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस का नियुक्त पत्र प्राप्त करके अपने परिवार के साथ ही क्षेत्र व समाज के गौरव को बढ़ाया है। दिव्या सिंह ग्रामीण परिवेश में पली पढ़ी और यह मुकाम हासिल किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिसमे जनपद के बेटी दिव्या सिंह सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस का नियुक्त पत्र प्राप्त करके अपने जनपद का मान बढ़ाया है।
Post a Comment