हरदोई। नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी ने अवगत कराया है कि स्थायी कैन्टीन कलेक्ट्रट परिसर तथा अस्थायी कैन्टीन गूलर निकट जिला निर्वाचन कार्यालय एवं साइकिल स्टैण्ड निकट सीडीओ कार्यालय की नीलामी 06 मार्च 2023 को कलेक्ट्रट सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे की जायेगी।
उन्होने कहा है कि कैन्टीन एवं साइकिल स्टैण्ड लेने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर कलेक्ट्रट सभागार में नीलामी बोली में भाग लेना सुनिश्चित करें तथा अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट नजारत से सम्पर्क करें।हरदोई। कैन्टीन एवं साइकिल स्टैण्ड की नीलामी 06 मार्च को :- प्रशान्त तिवारी
ina
0
Comments
Post a Comment