हरदोई। शासन की मंशानुरूप आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा जनपद हरदोई में सिंगल स्टेज योजना का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस नयी योजना से अब जनपद में भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से सीधे उचित दर विक्रेताओं के दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा।
इससे प्रक्रिया में तेजी आएगी और राशन कार्ड धारकों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकेगा। प्रक्रिया में समय व धन की बचत होगी। जिलाधिकारी ने खाद्यान्न से लदे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडेय, जिला विपणन अधिकारी अनुराग पांडेय तथा पूर्ति विभाग व विपणन विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आई एन ए हरदोई डेस्क