........ तीन खिलाड़ियों का नेशनल के लिए हुआ चयन
हरदोई। एचसीएल फॉउंडेशन के तत्वाधान में नोयडा के शिवनाडर विश्विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स फ़ॉर चेंज राज्य चैंपियनशिप में जिले खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, ब्लॉक माधौगंज की उच्च प्राथमिक विद्यालय इसरापुर की बालिका टीम ने टच रग्बी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई, फाइनल मुकाबला नोएडा के साथ हुआ।
![]() |
नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ी |
दोनो के मध्य कड़ा मुकाबला हुआ, निर्धारित समय में कोई परिणाम नहीं निकला, नतीजा टाई रहा, परिणाम के लिए अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें नोएडा 3-2 गोल से विनर बनीं, हरदोई की टीम रनर रही, प्रशिक्षक विकास द्विवेदी ने बताया कि जुलाई में नागपुर में आयोजित होने वाले नेशनल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए टच रग्बी में दो खिलाड़ी राजनंदिनी और प्रांजलि का यू पी की टीम में सिलेक्शन भी हुआ, साथ ही बाल थ्रो में साधना का चयन हुआ है।
आई एन ए हरदोई डेस्क