हरदोई। उप जिलाधिकारी सदर(न्यायिक) अभिषेक कुमार सिंह द्वारा वार्ड संख्या 21 में सफाई व्यवस्था व अतिक्रमण आदि का निरीक्षण किया गया।
जिसमे वार्ड की गलियों में सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गयी ,पूर्व में किये गए निरीक्षण के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को निर्गत नोटिसों के क्रम में आज पुनः कार्यवाही करते हुए तीन होटल व्यवसायियों से 7500 रुपए का जुर्माना व तत्काल अतिक्रमण हटाने की प्रकिया की गई।
सड़क पर निर्माण व विध्वंस सामग्री पाए जाने पर व होटल बसन्त लीला द्वारा नाले पर अतिक्रमण के लिए 3 दिवस में अतिक्रमण हटाने के लिए 2 नोटिस दी गयी,मौके पर अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल,जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह व पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
आई एन ए हरदोई डेस्क