हरदोई। कोतवाली शहर इलाके में एक स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। इसमें सवार स्कूली बच्चे बाल बाल बच गए हैं। बताया गया कि बच्चों से भरी जयपुरिया स्कूल की वैन सड़क पर गड्ढों के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के फौरन बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर स्कूली वैन से बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया। सभी बच्चे सुरक्षित बताए गए हैं। वहीं पर लगे सीसीटीवी मे यह घटना कैद हो गई। दबंग स्कूल संचालकों द्वारा अभिवावकों को धमकाने का भी मामला सामने आया है। लोगों ने बताया कि शहर के जयपुरिया स्कूल से बच्चों को लेकर तेज रफ्तार से आ रही स्कूली वैन शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के पास जा रही थी। तभी वह अचानक पलट गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। जल्द ही सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल पर हो सकती है कार्यवाही,