बघौली/हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीषण सड़क हादसे मे एक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत और दूसरे व्यक्ति का पता नहीं। बताया जाता है कि शमसाद पुत्र सज्जाद निवासी तकिया पटकुइया ग्राम पंचायत बरौली और साथ मे अनीस पुत्र आज्ञात निवासी जिगिनिया, तकिया पटकुइया से दोनों इलासपुर फरीदापुर में बुवा की बेटी की शादी में गया था वहाँ से वापस अपने घर तकिया पटकुइया आ रहा था रास्ते मे धतनखेड़ा गोपीपुरवा के बीच मे भूसा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे शमसाद की मौके पर ही मौत हो गई। और अनीस का मोबाईल, चप्पल घटनास्थल पर मिला है पर अनीस का काही पता नहीं है।
![]() |
मृतक का फाइल फोटो |
सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई वहाँ पर शमसाद को डाक्टर ने म्रत बताया। इसकी परिवार वालों को सूचना दी। शादी की खुशियां मातम में बदल गई उधर शमसाद के माता पिता का रोरोकर बुरा हाल है।
संजय मिश्रा
आई एन ए न्यूज़ डेस्क हरदोई